¡Sorpréndeme!

नेहरू को शेख अब्दुल्ला से इतना प्रेम क्यों था? :शिवराज

2019-08-12 64 Dailymotion

शिवराज ने पूछा- नेहरू को शेख अब्दुल्ला से इतना प्रेम क्यों था?

शिवराज सिंह ने कहा, 'जवाहर लाल नेहरू को शेख अब्दुल्ला से इतना प्रेम क्यों था, ये आज तक पता नहीं। शेख अब्दुल्ला से विशेष प्रेम के कारण कश्मीर में धारा 370 लागू की गई। इसे लागू करना ही अपराध था। पहले दिन से जनसंघ इसका विरोध कर रहा था।' उन्होंने कहा, '1962 में नेहरू ने कहा था कि उस हिस्से का क्या करेंगे? वहां तो घास का टुकड़ा भी नहीं है। आज अगर एक तिहाई कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है तो इसके लिए जिम्मेदार पंडित नेहरू है। गलती नहीं, ये अपराध था।"